-
नर सेवा ही नारायण सेवा मंत्र से गरीब के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाना प्रधानमंत्री का लक्ष्य – धर्मेंद्र प्रधान
भुवनेश्वर. उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की नर सेवा ही नारायण सेवा के विचार को आधार बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहे हैं. मंगलवार को कटक जिले के ओलटपुर में उत्कल विपन्न सहायता समिति द्वारा नवनिर्मित सुश्रुत स्वास्थ्य सहायता केंद्र (आरोग्य भवन) का लोकार्पण करने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात कही.
प्रधान ने कहा कि भारत सरकार की महारत्न कंपनी ओएनजीसी की ओर से 2 करोड़ 32 लाख रुपये के खर्च से 15 हजार वर्ग फीट में 5 मंजिला वाला यह भवन निर्माण होने के कारण कटक जिले के ओलटपुर के लोगों का सपना पूरा हुआ है. स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिए उद्यम करने वाले ओएनजीसी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उत्कल विपन्न सहायता समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को प्रधान ने धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के गरीब आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा में मूलभूत परिवर्तन को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को मेडिकल सहायता व अन्य अनुषंगिक सहायता देने के लिए सुश्रुत स्वास्थ्य केंद्र सहायक होगा. ओडिशा समेच भारतवर्ष में सभी नागरिकों को सुख तथा इज आफ लिविंग को भारत सरकार प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बुर्ला मेडिकल कालेज व अस्पताल तथा ओलटपुर में स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग में मरीजों की निःशुल्क रहने की व्यवस्था, रक्तदान तथा मरीजों को मेडिकल लेने में आ रही दिक्कतों के समाधान करने की दिशा में उत्कल विपन्नत समिति काफी अच्छा कार्य कर रही है.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर से प्रधान ने यहां एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तथा साप्ताहिक पत्रिका राष्ट्रद्वीप के विशेषांक सेवा स्मारिका का भी विमोचन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर ओएनजीसी के महानदी बेसिन के सीजीएम जियोलॉजी उत्कल समिति के अध्यक्ष अभय कुमार सामंतराय, स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष विपिन पाढ़ी व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे.