भुनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भुवनेश्वर नगर के पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए शिक्षा वर्ष 2021-22 स के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. इसमें नगर अध्यक्ष के रूप में अध्यापक संजय मोहंती सचिव के रूप में शिक्षा व अनुसंधान विश्वविद्यालय के छात्र नेता चंडी प्रसाद सूआर का चयन किया गया है. इसके साथ-साथ नगर के अधीन आने वाले 17 नगरों के नगर अध्यक्ष वह नगर सचिवों का भी चयन किया गया. इससे पहले 2 दिन तक विद्यार्थी परिषद का प्रशिक्षण शिविर नगर अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में भुवनेश्वर विभाग के समस्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष पंडा, राज्य सचिव देवाशीष शतपथी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता कहँर शामिल हुए. इस शिविर में विद्यार्थी परिषद के लक्ष्य उद्देश्य वह आगामी दिनों के कार्यक्रम वह कार्यपद्धति को लेकर चर्चा की गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

