कटक. जिले के महांगा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर आग लगने से काफी नुकासन हुआ है. हालांकि दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. खबरों के मुताबिक, कटक जिले के महांगा ब्लॉक के तहत ओसांगा पंचायत के बेदई बाबा फिलिंग स्टेशन पर आग लगी. फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिससे तुंरत अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ईंधन पंप के पैनल बोर्ड में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह जताया गया है.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …