-
सोची समझी रणनीति के तहत किसानों का हो रहा दोहण
संबलपुर। संबलपुर जिले के मंडियों में जारी अव्यवस्था एवं अभावी बिक्री के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। मिलर्स एवं दलालों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों का जमकर दोहण किया जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद अग्रवाल ने आयोजित एक प्रेस कांफे्रंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि धान खरीदने का सारा खर्च केन्द्र सरकार दे रही है। किन्तु प्रदेश सरकार इसका संचालन ठीक ढंग से नहीं कर पा रही है। धान खरीदने के दौरान गड़बड़ी पैदा कर केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त राशि को हड़पने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला धान क्रय कमेटी की बैठक पिछले दो साल से नहीं हो पाई है। भारतीय जनता पार्टी तत्काल कमेटी की बैठक बुलाने की मांग करती है। साथ ही टोकन व्यवस्था को हटाए जाने एवं धान क्रय में पंचायत को शामिल किए जाने की मांग करती है। प्रेस कांफे्रंस में श्री अग्रवाल के अलावा श्रीकांत पाणिग्राही, मुकेश जरिवाल, रंजीत रथ एवं देवकिरण पटनायक समेत भाजपा के सदस्य उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
