-
अच्छी चिकित्सा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से की बात
भुवनेश्वर. अभिनेत्री कुंजलता दास की अस्वस्थता की खबर मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने बालेश्वर जिले में उनके आवास पर जाकर मिले. षाड़ंगी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. ट्विट कर उन्होंने कहा कि लोक कला को पूरे प्रदेश में अभिनय के जरिए परिचित कराने वाली अभिनेत्री कुंजलता दास की अस्वस्थता की खबर प्राप्त करने के बाद वह बालेश्वर जिले के उनके आवास पर जाकर मिले. उन्होंने लिखा है कि 60 से 90 दशक तक ओडिशा के सभी इलाकों में चर्चित नायिका के रूप में जानी जाती थीं, लेकिन आज उनकी अस्वस्थता के कारण वह संघर्ष कर रही हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति खराब है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने फोन के जरिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से उनके लिए सहायता प्रदान करने के लिए बात की. साथ ही उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से उन्हें सही चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए चर्चा की.