-
सैकड़ों के संख्या में भक्तों ने लिया भजन कार्यक्रम में भाग
शैलेश कुमार वर्मा . कटक
नववर्ष 2021 के आगमन पर रविवार को कटक के सीडीए स्थित “सीडीए युवा मण्डल” के सदस्यों ने आठगढ़ स्थित” सालासर बालाजी मन्दिर” में पहुंच कर अपने सु-मधुर भजनों के गायन से श्री बालाजी महाराज को रिझा कर जगत के कल्याण की कामना की. भजन गायक दिनेश जोशी व कमल वशिष्ठ ने अपने सु-मधुर कण्ठ से मधुर भजनों का गायन कर, जहाँ बाबा को रिझाया, वहीं उपस्थित जन-समूह का मन भी मोह लिया.
सीडीए युवा मंडल के सदस्यों में मनीश शर्मा, मनोज जोशी, प्रकाश हलवासिया आदि ने भी सुन्दर भजनों के साथ बाबा को रिझाया. युवा मण्डल के संजय शर्मा, सुशील अग्रवाल, गणेश सुरेका,तेजपाल धानुका, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय सन्तुका, सियाराम अग्रवाल, हनुमान केड़िया, चेतन मुरारका आदि सदस्यों ने उनका साथ दिया.
इस अवसर पर आठगढ़ के मनोज पारिक के अलावा आठगढ़, ढेंकानाल, भुवनेश्वर, तथा कटक के बहुसंख्या मे गणमान्य व्यक्ति एवं सालासर बाबा के भक्त उपस्थित थे. समारोह के समापन पर उपस्थित भक्तजनों ने सामूहिक भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया.