-
भक्तिमय वातावरण में सुंदरकांड पाठ और मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन
-
समाजसेवा पर होगा पूरा फोकस – किशन मोदी
-
सहयोग के लिए सभी प्रति जताया आभार
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के किशन मोदी के अध्यक्षीय कार्यकाल के एक साल पूरे गये हैं. इसे लेकर कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं में उत्सार का माहौल बना हुआ है. बीते तीन जनवरी से कई कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं. तीन जनवरी को कटक मारवाड़ी समाज के तरुण शाखा की ओर से स्वच्छ कटक अभियान चलाया गया था. इसके बाद कल कटक मारवाड़ी समाज की ओर के एक मेगा स्वास्थ केंद्र और भक्तिमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.
कटक मारवाड़ी समाज की ओर से श्री गोपीनाथ जी मन्दिर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर सेवा कार्य पूर्ण रूप से सफलता के साथ संपन्न हुआ. इस सेवा शिविर में कुल 435 मरीजों ने विभिन्न केंद्रों में जाकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण विभिन्न रोगों के अनुभवी डॉक्टरों से करवाया. साथ मे अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए परामर्श लिया. इस शिविर का उद्घाटन राज्य सभा सांसद सुभाष सिंह ने किया.
स्वास्थ सेवा शिविर में भुवनेश्वर की केयर हॉस्पिटल के नामी डॉक्टरों द्वारा कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, ईसीजी आदि रोगों के निवारण के लिए चिकित्शा परामर्श किया गया. देश की नामी संस्थान थाइरोकेयर द्वारा लोगों के रक्त परिक्षण का काम भी मारवाड़ी समाज ने मुफ्त कराया. शिविर का संचालन करने में किशन मोदी की अध्यक्षता में हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरालावाला, सरत सांगानेरिया, मनोज उदयपुरिया, अनिल कमानी, पवन सेन, अनिल बानपुरिया, तरुण चौधुरी, किशोर आचार्य, राजू सिंघानिया आदि ने पूर्ण सयोग प्रदान किया.
इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोग, चिकित्सक और कार्यकर्ताओं के प्रति कटक मारवाड़ी समाज ने आभार जताया है.
मुख्या परामर्शदाता रमन कुमार बागड़िया ने बताया कि अगले महीने लोगों को उनके घरों तक स्वस्थ सेवा पहुँचाने हेतु निकट के एक गावों में ऐसे ही शिविर की व्यवस्था की जाएगी.
इधर, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर समाज के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया. उन्होंने अपनी टीम के प्रति भी आभार जताया. साथ किशन मोदी ने सहयोग के लिए सभी दानदाताओं के प्रति भी कृतज्ञता जतायी. उन्होंने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज ने एक सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. हमारी पूरी टीम समाज की सेवा में जुटी है. हम सबके प्रति आभारी हैं.