
कटक. तेरापंथ भवन, कटक में शिशु संस्कार बोध भाग एक से 5 की मौखिक परीक्षा का आयोजन लॉकडाउन के नियमों को पूरा पालन करते हुए हुई. इसमें 25 बच्चों ने परीक्षा दी. कोरोना काल के बाद नए साल पर बच्चों का ज्ञानशाला में स्वागत किया गया. सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए और सबने बताया कि वह ज्ञानशाला बहुत मिस कर रहे थे. परीक्षा प्रश्नपत्र कल दोपहर 1:45 बजे ज्ञानशाला संयोजक पानमल नाहटा, मुख्य प्रशिक्षिका एवं ज्ञानशाला केंद्र व्यवस्थापिका किरण देवी जैन, सभा के उपमंत्री मुकेश डूंगरवाल एवं ज्ञानशाला सह संयोजक राकेश सिंघी की उपस्तिथि में खोले गए. पानमाल नाहटा ने मंगल पाठ सुनाया. परीक्षा दो बजे शुरू होकर चार बजे संपन्न हुई.

सभी प्रशिक्षिकाओं (कल्पना जैन, मोनिका सेठिया, अंजू सेठिया, वर्षा मरोठी, उषा चौरड़िया, सरिता छल्लानी, श्वेता चोपड़ा) का पूरा सहयोग रहा. सभी के सहयोग ने परीक्षा के कार्यक्रम को सफल बनाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
