मलकानगिरि: जिले के चित्रकोंडा ब्लॉक में गोरासेतु के पास हांडीखाल के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने लगभग 5 किलो वजनी बारुदी सुरंग और अन्य माओवादी सामान बरामद किया. अति विश्वसनीय जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया था और एक विशाल ड्रम में छिपे हुए बारूदी सुरंग को खोज निकाला. मौके से माओवादी कपड़े, पॉलिथीन, मल्टीमीटर, वॉकी-टॉकी आदि भी बरामद किए गए. यह संदेह है कि नक्सलियों ने कुछ बड़ी साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए जंगल में सामान छिपा दिया था, लेकिन इसकी सूचना सुरक्षाबलों को मिल गयी. बम निरोधक दस्ते को तुरंत बारूदी सुरंग के बारे में बताया गया. बम निरोधी दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …