भुवनेश्वर. ओडिशा मे रविवार को 29 जिले से कोरोना संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए हैं. इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार 862 तक पहुंच गई है. राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में से 151 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 109 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक आज सुन्दरगढ़ से सर्वाधिक 31 मरीज की पहचान हुई है. इसके अलावा कटक जिले से 24 एवं अनुगुल जिले से 21 नए मरीज सामने आए हैं. उसी तरह से बालेश्वर जिले से 2, बरगड़ जिले से 19, भद्रक जिले से 6, बलांगीर जिले से 9, बौध जिले से 2, देवगड़ जिले से 4, ढेंकानाल जिले से 1, गजपति जिले से 18, गंजाम जिले से 5, जगतसिंहपुर जिले से 1, जाजपुर जिले से 9, झारसुगुड़ा जिले से 15, कालाहांडी जिले से 8, कंधमाल जिले से 3, केन्द्रापड़ा जिले से 9, केन्दुझर जिले से 10, मालकानगिरी जिले से 1, मयूरभंज जिले से 11, नवरंगपुर जिले से 2, नुआपड़ा जिले से 8, पुरी जिले से 9, रायगड़ा जिले से 3, सम्बलपुर जिले से 19, सोनपुर जिले से 3 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इसके अलावा स्टेटपुल में 2 मरीज सामने आए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार 862 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें 3 लाख 27 हजार 803 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उसी तरह से 2115 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसी तरह से राज्य में अब तक 1891 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …