-
ओडिशा के मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति में एक साल में 71 लाख 37 हजार 939 रुपये का इजाफा
-
नवीन पटनायक के साथ मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने सार्वजनिक किया अपनी संपत्ति का व्यौरा – मुख्यमंत्री के साथ 20 मंत्रियों की संपत्ति की सूची वेबसाइट में अपलोड
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों ने अपनी संपत्ति सूची प्रकाशित किया है. नवीन पटनायक की संपत्ति पिछले साल की तूलना में 2019-20 में 71 लाख रुपये बढ़ी है. 31 मार्च 2020 तक नवीन पटनायक के चल-अचल कुल संपत्ति का मूल्य 64.98 करोड़ रुपया है. इसमें से अस्थाई संपत्ति 1 करोड़ 34 लाख 4 हजार 502 रुपया है एवं स्थाई संपत्ति का मूल्य 63 करोड़ 64 लाख 15 हजार 261 रुपया है. पिछले साल मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति 64 करोड़ 26 लाख 81 हजार 924 रुपया 93 पैसा थी जो इस साल बढ़कर 64 करोड़ 98 लाख 19 हजार 863 हो गई है. इस तरह से एक साल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कुल संपत्ति में 71 लाख 37 हजार 939 रुपये का इजाफा हुआ है.
मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति में 1980 माडल की एक एम्बेसडर कार है जिसकी कीमत 8905 रुपये है. इसके अलावा उनके पास 2 लाख 89 हजार 587 रुपये के अलंकार है. नई दिल्ली में मौजूद एसबीआई शाखा में 1.03 करोड़ रुपये जमा है. इसके साथ ही भुवनेश्वर एसबीआई शाखा में 10.56 लाख रुपया जमा है. उसी तरह से फरीदाबाद टिक्रीहेरा गांव में 22.7 एकड़ का फार्महाउस है. 2017 मार्च में हुए आकलन के मुताबिक इसकी कीमत 10 करोड़ 75 लाख 51 हजार 51 रुपया है. नई दिल्ली स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रोड में मौजूद पैतृक संपत्ति में मुख्यमंत्री 50 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं. इसकी कीमत 43 करोड़ 36 लाख 18 हजार रुपये होने का आकलन किया गया है. नवीन निवास में नवीन पटनायक की हिस्सेदारी की कीमत 9.52 करोड़ रुपया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी बहन गीता मेहेटा से 2015 में जो 15 लाख रुपया उधार लाया था, उसे चुकता कर दिया है. फरीदाबाद में मौजूद फार्म हाउस बेचने के लिए उन्होंने 18 सितम्बर 2019 को अग्रिम तौर पर 1.25 करोड़ लाने की बात अपनी संपत्ति सूची में मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया है.
राज्य सरकार ने शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ 20 मंत्रियों की संपत्ति की सूची वेबसाइट में अपलोड किया गया है. इसमें पंचायतीराज मंत्री प्रताप जेना की संपत्ति एक साल में 42 लाख रुपये बढ़ी है. जेना की कुल संपत्ति 10.35 करोड़ रुपया ह जबकि 2019-20 में उन्होंने 30 लाख रुपये कर्ज लेने की बात संपत्ति सूची में उल्लेख किया है. उसी तरह से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री नव किशोर दाश के पास दो रिवाल्वर, एक रायफल है. इसके अलावा उनके पास 80 व्यवसायिक गाड़ी होने की बात उन्होंने उल्लेख की है.
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वांई की अस्थाई संपत्ति में 43.25 लाख रुपये है. उनकी पत्नि के नाम पर 1.09 करोड़ रुपये की अस्थाई संपत्ति है. स्वांई के पास 1.60 करोड़ रुपये की स्थाई संपत्ति है जिसमें उनकी पत्नि की भी सहभागी है. स्वांई के नाम पर 20.32 लाख रुपये का कर्ज है. उसी तरह से 2020 मार्च तक वित्तमंत्री निरंजन पुजारी के पास 4.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है. गृह राज्य मंत्री दिव्य शंकर मिश्र के पास 31 मार्च तक 7.31 करोड़ रुपये की सपत्ति है जबिक खेलमंत्री तुषारकांति बेहेरा के पास 32 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमे भुवनेश्वर चंदका में 4830 वर्गफुट का एक प्लाट शामिल है. इसके साथ ही उनके पास एक 5 लाख रुपये का कार है एवं 140 ग्राम सोना है.