कटक. नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम, मंगराजपुर, चौद्वार, कटक में मधुर संगीतमय सुंदरकांड पाठ 17 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी दिन रविवार को सुबह 9.30 बजे से होगा. बताया गया है कि करुणामयी गोमाता के आशीर्वाद से नंदगांव गोशाला प्रांगण के सुंदर प्राकृतिक परिवेश में मधुर संगीतमय सुंदरकांण्ड पाठ के आयोजन में श्री सुंदरकांण्ड सत्संग मण्डल,कटक द्वारा पाठ किया जायेगा. इस अवसर पर इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी गोपालजी बंसल, कटक द्वारा नवनिर्मित चारा गृह का उद्घाटन भी किया जायेगा. इस भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी गोभक्तों से अनुरोध किया गया है. कार्यक्रम में सभी गोभक्तों के लिए महाप्रसाद और बच्चों के मनोरंजन के लिए बैलगाड़ी सवारी की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी गोशाला के अध्यक्ष कमल सिकरिया ने दी है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/07/KAMAL-SIKARIYA-660x330.jpeg)