संबलपुर. कोरोना व्यवधान के बाद आरंभ हुए बोकारो एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की रात संबलपुर रेलवे स्टेशन से कुल 51 यात्रियों ने अपनी यात्रा आरंभ किया. शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे ट्रेन संबलपुर स्टेशन पहुंची और पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/train-650x330.jpg)