संबलपुर. इस साल हीराकुद बांध की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं 1 लाख 24 हजार 864 प्रवशी पंछी. विधिवत तरीके से कराए गए गणना के बाद हीराकुद वाइल्ड लाइफ डीएफओ के प्रताप की ओर से यह यह आंकड़ा पेश किया गया है. मिले आंकड़े के अनुसार इस साल हीराकुद रिजर्वर में 98 प्रजाति के पंक्षियों का आगमन हुआ है. उनमें से 42 प्रजाति के कुल 1 लाख 3 हजार 118 पंक्षी हिमालय की तराई एवं विदेशों से यात्रा कर हीराकुद पहुंचे हैं. उन पंक्षियों में लेसर व्हीसलिंग डक, कॉमन कुट, ग्रेट क्रिस्टेड ग्रीव, रेड हेडेड पोचार्ड एवं कॉमल पोचार्ड शामिल है. श्री प्रताप ने बताया कि यह विदेशी मेहमान आनेवाले कुछ दिनों तक यहां रहेंगे, गर्मी का अहसास होते ही उनका वापस लौटना आरंभ हो जाएगा. फिलहाल उन विदेशी मेहमानों की उपस्थिति के कारण हीराकुद की सुंदर छटा और खिल उठा है. सैलानी इस पल का जमकर आनंद उठा रहे हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …