भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के साथ ही 1 संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. नए संक्रमित मरीजों में 119 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 87 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं.
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जिला एवं स्टेट पुल से नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इसमें अनुगुल जिले से सर्वाधिक 27 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बालेश्वर जिले से 2, बरगड़ जिले से 16, भद्रक जिले से 2, बलांगीर जिले से 26, बौद्ध जिले से 2, कटक जिले से 6, देवगड़ जिले से 1, ढेंकानाल जिले से 1, गजपति जिले से 5, गंजाम जिले से 3, जाजपुर जिले से 10, झारसुगुड़ा जिले से 9, केन्द्रापड़ा जिले से 4, केन्दुझर जिले से 7, खुर्दा जिले से 18, मयूरभंज जिले से 8, नुआपड़ा जिले से 6, पुरी जिले से 4, रायगड़ा जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 16, सोनपुर जिले से 3, सुन्दरगड़ जिले से 26 तथा स्टेट पुल में 3 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. उसी तरह से कंधमाल, जगतसिंहपुर, कालाहांडी, कोरापुट, मालकानगिरी, नयागड़ा एवं नवरंगपुर जिले से आज एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसे मिलाकर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1891 हो गई है. आज जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी उम्र 47 साल है और उसका घर मालकानगिरी जिले में है. उसे डाइबिटिस के साथ स्वास की बीमारी थी.
गौरतलब है कि 206 नए मामले के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार 602 हो गई है. इनमें से 3 लाख 27 हजार 534 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 1891 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो गई है. 2124 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …