
भुवनेश्वर. माहांगा में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस की निष्क्रियता व पक्षपातपूर्ण रवैया एक बार फिर सामने आ गया है. इस घटना में प्राथमिकी में प्रत्यक्ष रूप से पंचायती राज व कानून मंत्री प्रताप जेना का नाम होने के बावजूद भी पुलिस उन्हें अभी तक जांच के दायरे में नहीं लाई है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस के प्रवक्ता निशिकांत मिश्र ने यह बात कही. मिश्र ने कहा कि इससे एक बात स्पष्ट हो रही है कि मंत्री पुलिस पर दबाव डालने में सफल हो रहे हैं या पुलिस मंत्री से भयभीत होकर उन्हें जांच के दायरे में नहीं ला रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक तथा मंत्री प्रताप जेना के नाम इस हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी में है, ऐसे में पुलिस को चाहिए कि उन्हें तत्काल जांच के दायरे में लाए.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
