संबलपुर. अंतत: नौ माह के लंबे इंतजार का खात्मा हो गया. जिला प्रशासन ने तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से आम सैलानियों के लिए अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी के मंदिर के पट खोल दिया.
शुक्रवार की सुबह से शाम तक बाहर से आए सैलानियों ने कोविद नियमों का पालन करते हुए मां समलेश्वरी का दर्शन किया और अपने तथा अपने परिवार के मंगलकामना की दुआ मांगी. इस अवसर पर सैलानियों में अपार हर्ष का माहौल देखा गया