-
आम भक्तों का दर्शन 11 से
भुवनेश्वर– कटक जिले के प्रसिद्ध शैव क्षेत्र धबलेश्वर की पीठ व कटक का चंडी मंदिर शुक्रवार से खुल गया है । हालांकि धवलेश्वर पीठ आज से खुल गया है लेकिन आम भक्तों का दर्शन आगामी 11 जनवरी से शुरू होगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार को कोविड को लेकर गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए धबलेश्वर पीठ में शुक्रवार को खुलने के बाद आज पहले दिन पूजकों के परिवार के लोगों को के लिए दर्शन की व्यवस्था की गई है । इसी तरह शनिवार व रविवार को मंचेश्वर पंचायत के लोगों को दर्शन का की सुविधा उपलब्ध रहेगी । इसके बाद 11 जनवरी से आम लोगों का दर्शन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस पीठ में एक बार में 50 श्रद्धालुओं की दर्शन की व्यवस्था है । साथ ही दर्शन के दौरान भक्तों 6 फीट की दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है । बाबा धबलेश्वर पीठ की तरह 9 माह के बाद कटक कटक चंडी मंदिर भी आज से खुल गया है ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
