-
गणतंत्र दिवस पर सिविल टाउन के मॉडर्न पार्क में होगा कार्यक्रम

शैलेश कुमार वर्मा, राउरकेला
देशभक्ति की जज्बा रखने वालों का राष्ट्रीय संगठन सैल्यूट तिरंगा की राउरकेला इकाई ने गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक व देश भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आयोजन करने का फैसला लिया है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शहर के पॉश इलाके सिविल टाउन शिप के मॉडर्न पार्क में यह कार्यक्रम होगा.इसे लेकर सैल्यूट तिरंगा के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने सभी से सहयोग की कामना की. सैल्यूट तिरंगा के राउरकेला अध्यक्ष संजय झा ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जानकारी दी और बताया कि सैल्यूट तिरंगा राउरकेला इकाई का गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन विद्यापर्थी परिषद के अस्थाई कार्यालय वेदव्यास में किया जायेगा. तत्पश्चात संध्या 4 बजे से मॉडर्न पार्क सिविल टाउनशिप में देश भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा. इसमें नवरंगपुर जिला के दृष्टिहीन कलाकार को आमंत्रित किया गया है. इस कोरोना काल में इन दृष्टिहीन बालकों ने बहुत ही तकलीफ से गुजारा किया है इसलिए सैल्यूट तिरंगा के राउरकेला जिला शाखा, सदस्यों ने गणतंत्र दिवस पर इन्हें हर संभव मदद करने के उदेश्य से यह निर्णय लिया है. इस बैठक में सैल्यूट तिरंगा राउरकेला अध्यक्ष संजय झा, ओडिशा प्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सलाहकार शैलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रतीक कयाल, सदस्य रंजीत झा, रमन झा शामिल हुए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
