सम्बलपुर. प्रमोद अग्रवाल, अध्यक्ष, कोल इण्डिया लिमिटेड ने एमसीएल की कार्य निष्पादन की समीक्षा की। भुवनेश्वर में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पी के सिन्हा एवं निदेशकगण आदि उपस्थित थे। सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कान्फसिंग के माध्यम से भाग लिया। अध्यक्ष अग्रवाल ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।
