Home / Odisha / डॉ रेणु अग्रवाल ने कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण केन्‍द्र का शुभारंभ किया

डॉ रेणु अग्रवाल ने कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण केन्‍द्र का शुभारंभ किया

सम्‍बलपुर. डॉ रेणु अग्रवाल, अध्‍यक्ष, कोल इण्डिया लि अफिसर्स वाईभस समिति (कोलकत्‍ता) ने संगीता सिन्हा, अध्यक्ष, जागृति महिला मंडल की उपस्थिति में कंप्यूटर सेंटर, आनंद विहार, संबलपुर में परिधीय बच्चों के लिए प्रशिक्षण कक्षाओं का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से शुभारंभ किया। उक्त कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण केन्‍द्र स्वावलंबन परियोजना के तहत चलाई जायेगी। महिला मंड़ल की उपाध्‍यक्षाऍं पद्मजा सिंह, पद्मनी वासुदेवन एवं सोना सिंह एवं जागृति महिला मंडल की सभी सदस्‍याओं आदि उक्‍त शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित थे। क्षेत्रीय महिला मंडल के सदस्‍याओं भी इस कार्यक्रम में ऑन लाईन जुड़े।

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …