संबलपुर. नशामुक्त ओडिशा का संदेश लेकर पुरी की पदयात्रा पर निकला अभिराम सतपथी गुरूवार को संबलपुर पहुंचा. शहर में अभिराम का जोरदार स्वागत किया गया और उसके बुलंद हौसले की जमकर तारीफ की गई है. अभिराम सतपथी पड़ोसी जिला झारसुगुड़ा के दुर्लगा गांव का रहनेवाला है. नशामुक्त ओडिशा का संदेश लेकर वह छह जनवरी को अपने घर से निकला. 7 को वह संबलपुर पहुंचा. इस दौरान अभिराम ने बताया कि अपने कार्यक्रम के तहत आगामी 22 जनवरी को पुरी जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगा और अपनी इस पदयात्रा को संपन्न करेगा. शहर के लोगों ने अभिराम की इस प्रयास की जमकर प्रशंसा किया है.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …