-
45 कुंटल मिलावटी चायपत्ती जब्त, कारखाना मालिक गिरफ्तार

भुवनेश्वर. ओडिशा की व्यापारिक नगरी कटक इन दिनों नकली सामग्रियों का केंद्र बिंदु बन गया है. यहां पहले सीमेंट, रंग, पनीर सॉस, घी, तेल, सोयाबीन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जर्दा, सेंट, गंगाजल जैसे नकली सामग्रियों की पहचान होने के बाद अब मिलावटी चाय कारखाना का पता चला है और पुलिस ने कारखाना के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 45 कुंटल मिलावटी चायपत्ती के साथ पैकेजिंग के सामान एवं अन्य सामग्री को जब्त करते हुए कारखाना को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कटक सदर थाना अंतर्गत बालीकुदा के पास मुकामेश्वर में एक नकली चाय कारखाना चलने के बारे में पुलिस को खबर मिली. इसके बाद सदर थाना पुलिस की तरफ से कारखाना पर छापा मारा गया.

इस छापामारी में 45 कुंतल वजन की मिलावटी चायपत्ती, इसके पैकेजिंग के लिए रखी गई मशीन, पेटी एवं पैकेट आदि को जब्त किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रपाड़ा जिले का सुरेश चंद्र विश्वाल यहां पर किराए का घर लेकर कारखाना चला रहा था. सुरेश पिछले 5 साल से व्यवसाय कर रहा था. इस कारखाना में यह मिलावटी चाय की पैकेजिंग कर कटक जिले के साथ अन्य जिलों में भेजता था. पुलिस ने मिलावटी चाय को जब्त करने के साथ जिस घर में कारखाना चल रहा था उस घर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में सील कर दिया है. इसके साथ ही अभियुक्त सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस छापामारी में सदर एसीपी सत्यरंजन मालिक, थाना अधिकारी सुधांशु भूषण जेना, कटक जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार साहू, अतिरिक्त थाना अधिकारी अनीता साहू, एसआई बबीता साहू के साथ पुलिस कर्मचारी शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले 26 नवंबर को सदर थाना अंतर्गत गवबस्त इलाके में मौजूद एक मिलावटी घी कारखाना, बंफकुदा में नकली खाने का तेल कारखाना तथा एक सीमेंट पैकेजिंग कारखाना को पुलिस सील कर चुकी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
