सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस की तत्परता से डकैतों की डकैती की साजिश विफल हो गयी है. सदर थाना पुलिस ने कल रात तीन आरोपियों को पकड़कर डकैती की योजना बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान नरेंद्र प्रधान, संतोष प्रधान और सोमनाथ प्रधान उर्फ सोमू के रूप में हुई है. नरेंद्र और संतोष गंजाम जिले के हैं, वहीं सोमू पुरी जिले का निवासी है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक मोटर-साइकिल, दो तेज भुजाली और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सदर थाने के जवान ड्यूटी पर गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोपालपुर हाई स्कूल के मैदान में हथियारों के साथ पांच असामाजिक संगठनों के जुटे होने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली. वे पास के इलाके में डकैती करने की योजना बना रहे थे. इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने सिंदूर, कुछ गुलाब फूल, अगरबत्ती और केला बरामद हुआ. जांच में पता चला कि गोपालपुर पेट्रोल पंप पर डाका डालने की उनकी योजना थी.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …