-
फर्जी कोरोना रिपोर्ट देने वाला गिरोह सक्रिय, प्रशासन बेखबर
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
महाप्रभु के दर्शन के लिए कोरोना जांच की नेगिटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता ने पुरी में फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट बेचने के सिलसिले जन्म दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट बेचनेवाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह पांच सौ रुपये में कोरोना की एक नेगिटिव रिपोर्ट उपलब्ध करा रहा है. सूत्रों ने बताया कि फोटोशॉप के जरिए एक असली रिपोर्ट में नाम और पता को बदल कर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे देखने के बाद असली और नकली को पकड़ना आसान नहीं है. हालांकि इस खबर से प्रशासन बेखबर है. उल्लेखनीय है कि पुरी जिला प्रशासन ने पर्यटकों या जिला से बाहर के आने वाले लोगों के लिए सिर्फ एक ही अस्पताल में कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि इस अस्पताल की क्षमता एक दिन में अधिकतम दो सौ लोगों की जांच करने की है. ऐसी स्थिति में यह गिरोह फर्जी कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट पांच सौ रुपये में बेच रहा है.