संबलपुर. पुलिस की निष्क्रियता के कारण संबलपुर शहर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, यह कहना कदाचित गलत नहीं होगा. शहर में आए दिन मारपीट, हत्या, राहजनी एवं डकैती की वारदात हो रही है, परंतु पुलिस सिर्फ और सिर्फ योजना बनाने पर ही सीमित है. पुलिस की कार्रवाई जमीन पर परिलक्षित होती नजर नहीं आ रही है. मसलन अपराधियों का हौसला बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की शाम अपराधियों ने बरेईपाली के रानीबंधपाड़ा में कृष्णा रणछूरिया नामक एक युवक पर अचानक हमला बोल दिया. जब उसकी मां अश्विनी रणछूरिया अपने बेटे को बचाने आगे आई तो आरोपियों ने उसे भी दौड़ा-दौडक़र आहत कर दिया. मामले की खबर पाकर अंर्ईठापाली पुलिस रानीबंधपाड़ा पहुंची और जख्मी मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि अस्पताल में दोनों मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर कृष्णा एवं मुहल्ले के विशाल साहाणी के बीच शत्रुता चली आ रही थी. सोमवार की शाम कृष्णा अपने मुहल्ले के मंदिर के सामने बैठा हुआ था. इस दौरान विशाल साहाणी एवं उसका भाई विजय साहाणी वहां पहुंचे और कृष्णा के साथ मारपीट आरंभ कर दिया. बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी मां अश्विनी वहां पहुंची तो आरोपियों ने तलवार निकाला और बीच सडक़ पर मां बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर आहत करना आरंभ कर दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब मुहल्ले के लोग जमा होने लगे तो आरोपी वहां से फरार हो गए. अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा ने बताया कि मामले में संलिप्त दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, थाने में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी. इस घटना के बाद रानीबंधपाड़ा में तनाव का माहौल बना हुआ है. मुहल्ले के लोग आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …