-
कानून मंत्री प्रताप जेना का पुतला फूंका, मांगा इस्तीफा
-
बंगाल की राह पर चल रहा है ओडिशा-जयनारायण
राजेश बिभार, संबलपुर
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महंगा हत्याकांड के विरोध में टाउन थाना के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. आंदोलित भाजपा नेताओं ने इसे राजनैतिक हत्या करार देते हुए प्रदेश के कानून मंत्री तथा महंगा विधायक प्रताप जेना का पुतला फूंका और उन्हें जल्द से जल्द मंत्रीमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग किया. आंदोलन में शामिल प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा विधायक जयनारायण मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून मंत्री प्रताप जेना के इशारे पर ही पिछले शनिवार की रात महंगा के भाजपा नेता कुलमणी बराल एवं दिव्यसिंह बराल की निर्ममता से हत्या कर दी गई. फिलहाल प्रदेश में ऐसी स्थिति बन गई है कि यदि किसी ने बीजद नेताओं के कार्यकलापों का विरोध किया तो राजनैतिक शत्रुता के तहत उस व्यक्ति की हत्या कर दी जा रही है. निकट भविष्य में ऐसी कई हत्याकांड हुई जिससे साफ हो गया है कि सता के नशे में चूर बीजद नेता किस तरह कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन परिदृश्य से साफ हो जाता है कि अब ओडिशा भी बंगाल की राह पर चल पड़ा है. श्री मिश्र ने आगे कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच की गई तो कई चौंकानेवाला तथ्य सामने आएगा तथा प्रदेश के कानून मंत्री प्रताप जेना की संलिप्तता भी उजागर हो जाएगी. भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले हुए इस आंदोलन में विधायक जयनारायण मिश्र के अलावा रेंगाली विधायक नाउरी नायक, जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक, जिला भाजपा अध्यक्ष गिरिश पटेल, मानस रंजन बख्शी एवं युवा मोर्चा के अश्विनी माझी समेत जिला भाजपा, युवा भाजपा एवं महिला भाजपा के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए.