भुवनेश्वर. इस माह के अंत तक कोरोना का टीका ओडिशा में पहुंचेगा. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण निदेशक डॉ विजय पाणिग्रही ने यह आशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अभी टीकाकरण के लिए 29600 सेशन साइट हैं, लेकिन पहले चरण में इतनी आवश्यकता नहीं होगी. सोमवार को स्वास्थ्य सचिव ने सेशन साइड के फीजिबिलिटी को देखने हेतु जिलाधिकारी व नगर निगम के कमिश्नरों को पत्र लिखा है. वे इसे देखेंगे सोशल साइट में प्रतीक्षा रूम वैक्सीनेशन रूम वह ऑब्जरवेशन रूम ठीक से है या नहीं. पहले प्रतीक्षा रूम में टीका प्राप्त करने वाले लोगों की डेटा की जांच होगी और यह देखा जाएगा कि उनका नाम डेटाबेस में है या नहीं. इसके बाद वैक्सीनेशन रूम में उनकी बाकी जांचकर उन्हें टिका दिया जाएगा. इसके पश्चात उन्हें 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. यदि किसी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं दिखता है तो उन्हें छोड़ा जाएगा.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …