भुवनेश्वर। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नाय़डू आगामी 27 दिसंबर को भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा बलांगीर जिले में स्थापित किये गये बटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बीपीसीएल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बटलिंग प्लांट से स्थानीय लोगों को लाभ मिलने के साथ साथ पश्चिम ओडिशा के 14 जिलों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह बटलिंग प्लांट 19 माह में तैयार किया गया है । इसमें 103 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। वार्षिक 42 लाख सिलिंडर तैयार करने की क्षमता इस प्लांट में है।उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति उसी दिन बलांगीर के राजेन्द्र कालेज के प्लाटिनम जुबुली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Check Also
ओडिशा सरकार मुफ्त चावल वितरण की अवधि बढ़ाएगी
उपभोक्ता कल्याण और खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की घोषणा भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …