-
सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने में प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप
-
बीजद विधायक देबी मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सुधाकर कुमार शाही, कटक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता ने कटक जिले के अंतर्गत नरसिंहपुर में तहसील कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनको बचा लिया. भाजपा कार्यकर्ता ने बीजद विधायक देवी मिश्रा के खिलाफ सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है और उन्हें रोकने में स्थानीय प्रशासन पर भी निष्क्रियता के आरोप लगाये हैं. भाजपा सदस्य पिछले आठ दिनों से तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. यह भाजपा कार्यकर्ता पार्टी राज्य कार्यसमिति के सदस्य विजय कुमार दलबेहरा ने कहा उनके पैतृक गाँव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने को लेकर स्थानीय बीजद विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक के भाई कुना मिश्रा भी जमीन हड़पने के मामले में शामिल हैं. स्थानीय तहसीलदार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह विधायक के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं. हम पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. विधायक देवी प्रसाद मिश्रा ने उनके गांव दमकटा में सरकारी जमीन पर घर का निर्माण किया है. हमने 27 नवंबर, 2020 को एक लिखित शिकायत दर्ज की थी. लगभग 25 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे हमें 21 दिसंबर को भूख हड़ताल करने के बारे में प्रशासन को सूचित किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भूख हड़ताल के बावजूद तहसीलदार नहीं जाग रहे हैं. इधर, बीजद विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा ने सड़क पर उतरने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है. इस संबंध में विधायक देवी प्रसाद मिश्रा से कोई टिप्पणी नहीं ली जा सकी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
