भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 758 वाहनों को बरामद किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 23,84,750 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है.
कटक में मास्क न पहनने पर 115 लोगों से वसूला जुर्माना
कटक कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 115 लोगों से जुर्माना वसूला है. कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 326 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 678 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है.