भुवनेश्वर. ओडिशा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति एस मुरलीधर ने सोमवार को शपथ ली. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने उन्हें राजभवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, विधि मंत्री प्रताप जेना, पुलिस महानिदेशक अभय, मुख्य सचिव सुरेश महापात्र भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस मुरलीधर को ओडिशा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम ने सिफारिश की थी. इसके बाद 31 दिसंबर को इस संबंध में विज्ञप्ति भी जारी की गई थी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …