भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और दो संक्रमितों की मौत हो गयी है, जबकि 183 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग और सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित था. इधर, राज्य में 183 नये पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 106 तथा स्थानीय संक्रमण के 77 मामले शामिल हैं. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 24, बालेश्वर में 2, बरगढ़ में 9, भद्रक में 2, बलांगीर में 6, बौध में 1, कटक में 6, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 1, गजपति में 2, गंजाम में 5, जगतसिंहपुर में 5, जाजपुर में 11, झारसुगुड़ा में 8, कलाहांडी में 3, कंधमाल में 1, केंद्रापड़ा में 10, केंदुझर में 1, खुर्दा में 14, मालकानगिरि में 1, मयूरभंज में 5, नुआपड़ा में 10, पुरी में 6, संबलपुर में 10, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 32 तथा स्टेट पूल में 5 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 244
अब तक कुल परीक्षण 7028873
अब तक कुल सकारात्मक 330492
अब तक कुल स्वस्थ हुए 326209
अब तक कुल सक्रिय मामले 2345