Home / Odisha / विजिलेंस एसपी सारा शर्मा के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल

विजिलेंस एसपी सारा शर्मा के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल

संबलपुर. संबलपुर डिवीजन विजिलेंस एसपी सारा शर्मा के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने का मामला प्रकाश में आया है. एक अज्ञात यूजर ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आईपीएस अधिकारी सारा शर्मा के नाम का दुरुपयोग किया है. यह मामला तब सामने आया जब शर्मा ने खुद अपने असली फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट के जरिए इस मामले की जानकारी दी. शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फर्जी आईडी का लिंक पोस्ट किया और सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध किया कि उनके नाम से बनाए गए फर्जी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि अगर खाते के माध्यम से आग्रह किया जाये, तो कोई भी पैसा न दें.

हालांकि शर्मा द्वारा पोस्ट की गई फर्जी प्रोफाइल की लिंक अब उपलब्ध नहीं है. उल्लेखनीय है कि शर्मा को पहले गजपति एसपी के रूप में तैनात किया गया था और बाद में पिछले साल जुलाई में सतर्कता निदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया था. पिछले कुछ समय में बदमाशों के प्रमुख नागरिकों के फर्जी फेसबुक आईडी खोलने के उदाहरण ओडिशा में सामने आए थे. इससे पहले डीआईजी (इंटेलिजेंस) अनूप कुमार साहू का एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया था और कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गयी थी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *