Home / Odisha / मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा का नववर्ष में आनन्द सबके लिए कार्यक्रम आयोजित

मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा का नववर्ष में आनन्द सबके लिए कार्यक्रम आयोजित

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
मायुमं कटक शाखा ने पिछले 1 महीने से “आनन्द सबके लिए” कार्यक्रम निरंतर कर रही है. इसके तहत पिछले दीवाली के शुभ अवसर पर कटक के विभिन्न बाल आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में लगातार 10 दिनों तक मंच के सदस्यों के सहयोग द्वारा उनमें खाना दिया गया एवं साथ ही बच्चों में फल, मिठाई एवं जरूरत के हिसाब से सूखा अनाज भी कई बाल आश्रमों में दिया गया. इससे इस करोना काल को भूलकर बच्चों ने खूब आनन्द लिया. फिर इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए मंच परिवार ने इस बार की कड़ाके की ठंड को देखते हुए सड़कों पर रह रहे बेघर बेसहारा लोगों में रात को घूम-घूमकर सोए हुए जरूरत मंद लोगों में क्रिसमस के अवसर पर 25 एवं 26 दिसंबर को कंबल वितरण किया. आगे फिर 28 दिसंबर को भुवनेश्वर की दो लेप्रोसी कॉलोनी, पोखरीपुट एवं पल्लास्पली लिंगराज लेप्रोसी कॉलोनी में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों मे कंबल का वितरण किया गया. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जब सब लोग नववर्ष का उत्सव मना रहे थे, तब मंच के सदस्यों 1 जनवरी 2021 को बांकी तहसील के पाटपुर गांव में 60 परिवारों में कंबल बांटे एवं वहां रहने वाले 150 से अधिक बच्चों को आइसक्रीम खिलाकर नववर्ष को बहुत ही आनन्द एवं उत्साह से पूर्वक मनाया. मंच के इस तरह के कार्यक्रमों की सभी ने सराहा एवं मंच द्वारा आगे भी जरूरत के हिसाब से जन कल्याण के कार्यक्रमों को निरंतर करती रहेगी, इसका नववर्ष के मौके पर संकल्प लिया. आज 3 जनवरी को स्वच्छ कटक अभियान के तहत एक विशाल जनरैली निकाली और कटक मारवाड़ी समाज के तरुण प्रकोष्ठ एवं कटक सीएमसी के साथ मिलकर शहर के प्रमुख बाजारों में घूमकर उनमें डस्टबिन एवं जरी दिया गया. साथ लोगों से कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने का आग्रह किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *