-
शहर के सभी वार्ड में पूरे साल चलेगा अभियान
-
लोगों ने स्वच्छ अभियान कार्यक्रम को सराहा
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक मारवाड़ी समाज द्वारा रविवार 3 जनवरी की सुबह 8 बजे से बालू बाजार स्थित अपने मारवाड़ी हिंदी विद्यालय कार्यालय से स्वच्छ कटक अभियान की शुरुआत अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल व सचिव सरत सांगानेरिया एवं रीता मोदी ने हरी झंडी दिखा कर की. कटक मारवाड़ी समाज के तरुण प्रकोष्ठ के मानस मोदी के नेतृत्व में तकरीबन 100 से ज़्यादा कटक मारवाड़ी समाज के युवक एवं युवक्तियों ने झाड़ू लगा कर घरों में डस्टबिन पहुंचाकर प्लास्टिक बिन बैग में कचरा डालने की बात बतायी.
आज वार्ड नंबर 20 एवं 21 के नया सड़क, चौधरी बाजार, नंदी साही, झोला साही, जावलियापट्टी, मानिकघोष बाजार, शनि मंदिर लेन आदि इलाकों में कार्यक्रम का संचालन किया गया. जगह-जगह पर कूड़े की सफाई करते हुए ब्लीचिंग पाउडर डालकर सफाई अभियान को जोरदार किया. मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया एवं मुख्य सलाहकार रमन बागरिया ने मीडिया के साथियो को बताया कि पूरे साल चलने वाले इस स्वच्छ कटक कार्यक्रम में शहर के सभी 60 वार्डो में घुम कर लोगों को जागृत किया जायेगा एवं अपने परिवेश एवं घर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के सयोग से चले इस कार्य में कार्यक्रम में करीब 100 से ज़्यादा 18 साल से 25 साल के बीच के युवाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की. आगामी 10 जनवरी रविवार सुबह 9 बजे से 1 बजे तक निःशुल्क स्वस्थ्य सेवा शिविर एवं सायं 4 बजे से 8 बजे तक विशाल सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन माणिक घोष बाजार स्थित गोपीनाथ मंदिर प्रांगण के पीछे वाले भाग में किया जायेगा.