कटक. अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में नारी शक्ति, कटक इकाई की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाये रखने को लेकर जोर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज में इस पर्व का कुछ खास ही महत्व है. इस इस समाज की कोई बहू अपनी सास को साड़ी पहनाती है, तो कोई भाभी अपने देवर को घेवर खिलाती है, कोई बहू अपने ससुर जी को नींद से जगाती है, तो कोई सासु माँ को सीढ़ियों उतारती-चढ़ाती है. इस तरह की कई परंपराएं प्रचलित हैं. इसे कायम रखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के तहत इन परंपराओं के निर्वहन का एक से दो मिनट का विडियो बनाकर समिति के बताये गये व्हाट्सअप नंबर पर भेजना होगा. निर्णायकों की मंडली उनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन करेगी और उनको यथोचित् पुरस्कार तथा भाग लेने वाली प्रत्येक प्रतियोगी को प्रमाण पत्र/सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. ये प्रमाण पत्र/सम्मान पत्र डीजिटल माध्यम से आप तक पहुँचायें जायेंगे. प्रतिभागी अपना विडियो आरती अग्रवाल को 7008186957 व्हाट्सअप कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ दो मिनट तक का और सिर्फ एक ही विडियो ही स्वीकार्य होगा. इसकी अंतिम तारीख 16 जनवरी है और परिणामों की घोषणा 26 जनवरी को व्हाट्सएप्प एवम् फेसबुक पर की जायेगी. प्रतियोगिता मे विश्व के किसी भी हिस्से से कोई भी अग्रवाल समाज से भाग ले सकता है. यह एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता है. विजेताओं के सम्बंध में हमारे निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा. निर्णयों पर किसी भी प्रकार के वाद विवाद का कोई स्थान नहीं होगा. प्रथम, द्वितीय, तृतीय अथवा सांत्वना स्थान प्राप्त विजेता एक या एक से अधिक भी हो सकते हैं. यह पूर्णतया हमारे निर्णायकों के विवेक पर निर्भर होगा. यह जानकारी संतोषी चौधरी, संस्थापक अध्यक्षा, कटक इकाई, सिद्धार्थिनि टिबड़ेवाल, उपाध्यक्ष, कटक इकाई, इति पोद्दार, सचिव, कटक इकाई ने दी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …