-
प्राप्तांकों के आधार पर मिलेगा बाकी के 20 नंबर
भुवनेश्वर. स्कूलों को फिर से खोलने और परीक्षाओं की तारीखों पर बड़ी घोषणा करने के बाद ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि इस साल बीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का प्रत्येक पेपर कुल 80 अंक का होगा. पेपर में 50 अंक ओएमआर ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के होंगे, जबकि 30 अंक सब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए होंगे, राज्य स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर दाश ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हालांकि, मूल्यांकन 100 अंकों के लिए किया जाएगा. बाकी के 20 नंबर छात्रों को 80 अंकों में से प्राप्त अंकों के अनुसार प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के समापन के 45-50 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने कल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी. 8 जनवरी से 26 अप्रैल तक कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के छात्र 8 जनवरी से 28 अप्रैल तक अपनी कक्षाओं में भाग लेंगे.