भुवनेश्वर. आईआईएम के स्थायी कैंपस के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि संबलपुर के निकट बसंतपुर में निर्मित होने वाला आईआईएम का नया कैंपस ओडिशा तथा पश्चिम ओडिशा के आर्थिक विकास का एक प्रमुख स्थल के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि 5 साल पूर्व तत्कालीन वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुमोदन के बाद बजट में इसकी स्थापना करने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव प्रमोद मिश्र के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण यह संभव हो सका है. बसंतपुर में निर्मित होने बसंतपुर में 400 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले इस कैंपस की योजना तैयार है. प्रधानमंत्री की पूर्व की दूरदृष्टि को आगे लेने में इस संस्थान की की भूमिका काफी अहम होगी. प्रारंभिक वर्षों में इस शिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं भारत विश्व के प्रमुख संस्थाओं का नेतृत्व लेंगे, इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में अब नई शिक्षा नीति लागू हो रही है. यह नीति शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में भारत को विश्व में नेतृत्व दिलाएगी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …