कटक. कमिश्नरेट पुलिस के एक ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक सिपाही की तत्परता ने आज यहां एक सड़क दुर्घटना के शिकार महिला की जान बचाने में कामयाबी हासिल की. यह हादसा जोबरा बैराज चौक के पास हुआ था. उस समय ट्रैफिक पुलिस का यह जवान जगतपुर से जोबरा की ओर जा रहा था. हादसे की घटना को देखते ही उसने तुरंत अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और गाड़ी से गिरकर बेहोश हुई एक बुजुर्ग महिला बचाने के लिए राहगीरों की मदद मांगी और उसे पीसीआर वैन द्वारा अस्पताल पहुंचाया. ट्रैफिक पुलिस वाले की पहचान रमेश चंद्र बेहरा के रूप में की गई है. उसकी मदद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों ने उसके इस कार्य की खूब प्रशंसा की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
