ढेंकानाल: जिले की भुवन थाना क्षेत्र के सुरप्रतापपुर गांव में एक पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर दी गयी है. आज कुछ लोगों के एक समूह ने उस पर हमला बोल दिया था. मृतक की पहचान विजय गुरु के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरु पर आज सुबह 10 से 15 लोगों के एक समूह ने हमला किया. पुलिस की मदद से उसकी पत्नी उसे स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया. उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि पहले गुरु की बेटी और एक अन्य ग्रामीण की बेटी के साथ हुए मामूली विवाद ने परिवारों के बीच एक हिंसक मोड़ ले लिया था, लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. पहले की घटना में शामिल लोगों ने आज सुबह गुरु पर कथित रूप से हमला किया, जिससे उनका निधन हो गया. इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की जांच जुट गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …