जाजपुर जिले के कलिंगनगर में पुलिस की गोलीबारी में 16 जनजाति लोगों की मौत की घटना के 15 साल पूरे होने पर आज भुवनेश्वर के उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कांग्रेस द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भुवनेश्वर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत दास ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व सांसद रामचंद्र खुंटिया ने कहा कि नगर में जिस ढंग से जनजाति लोगों को गोली मारकर हत्या की गई वह सभ्य समाज में ग्रहणीय नहीं है. उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वयं आकर मृतकों के परिवार से भेंटकर उन्हें सहायता दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित आयोग की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इस रिपोर्ट में क्या है, यह मृतकों के परिवार या राज्य की जनता अभी तक नहीं जान पाई है. इस घटना ने सिद्ध कर दिया है कि उस समय की बीजद भाजपा सरकार के मुखिया नवीन पटनायक जनजाति विरोधी हैं. यह भाजपा और बीजद के असली चरित्र को दर्शाता है कार्यक्रम में मानस आचार्य, आलोक मोहंती, राजकिशोर बारिक, अशोक दास व अन्य नेता भी थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …