संबलपुर. आईआईएम संबलपुर, ओडिशा के स्थायी परिसर के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज दुनिया में संभावनाएं भी नई हैं, तो मैनेजमेंट की दुनिया के सामने चुनौतियां भी नई हैं. इन चुनौतियों को भी आपको समझना होगा. अब जैसे, एडिटिव पेंटिंग या 3-डी प्रिटिंग पूरी प्रोडक्शन इकोनोमी को ही बदल रही है. अभी आपने न्यूज़ में सुना होगा कि पिछले महीने ही एक कंपनी ने चेन्नई के पास एक पूरी दो मंज़िली इमारत को ही 3D प्रिंट किया है. जब-जब उत्पादन के तरीके बदलेंगे, तो लाजेस्टिक और सप्लाई चेन से जुड़ी व्यवस्थाओं में भी बदलाव होगा. इसी तरह, टेक्नॉलजी आज हर भौगोलिक बाधाओं को दूर कर रही है. वायु संपर्क ने 20वीं सदी के बिजनेस को सीमलेस बनाया, तो डिजिटल कनेक्टिविटी 21वीं सदी के बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने वाली है. वर्क फ्राम एनीवेयर की धारना से पूरी दुनिया ग्लोबल विलेज से ग्लोबल वर्क प्लेस में बदल गई है. भारत ने भी इसके लिए हर ज़रूरी रिफॉर्म्स बीते कुछ महीनों में तेज़ी से किए हैं. हमारी कोशिश है कि हम ना सिर्फ समय के साथ चलें, बल्कि समय से पहले चलने की भी कोशिश करें.
Check Also
ओडिशा के आंगनवाड़ी केंद्रों को कम मिलेंगे अंडे
अंडों की कीमतों में वृद्धि का दिखा असर 12 जनवरी को राजस्थान में होने वाली …