-
15 से 17 हजार भक्त कर पायेंगे दर्शन
-
मंदिर में प्रवेश में कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
नौ महीने के अंतराल के बाद आम भक्तों के लिए तीन जनवरी को पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ का मंदिर खुल जायेगा. हालांकि श्रीमंदिर 23 दिसंबर को खुल गया था, लेकिन शुरुआती के दो दिनों 23 और 24 दिसंबर तक सिर्फ सेवायत और उनके परिवार के सदस्यों को तथा 25 से 31 दिसंबर तक पुरी शहर के लोगों को दर्शन के लिए अनुमति थी. नए साल के लिए भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर एक और दो जनवरी, दो दिन बंद है. इसके बाद तीन जनवरी से सभी श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर खोल दिया जायेगा.
यह जानकारी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से 15000-17000 भक्तों को श्री जगन्नाथ मंदिर में देवताओं के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. कुमार ने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस दौरान केवल कोविद नकारात्मक रिपोर्ट धारक व्यक्तियों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. एसजेटीए के मुख्य प्रशासक ने आगे बताया कि मंदिर प्रशासन स्थिति का जायजा लेने के बाद फरवरी से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने पर विचार करेगा.