सुधाकर कुमार शाही, कटक
राज्य जीएसटी प्रवर्तन शाखा ने एक नकली चालान रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसकी कीमत 510 करोड़ रुपये के नकली चालान के रूप में हुई है. इस धोखाधड़ी के मास्टर माइंड, संदीप मोहंती को गिरफ्तार किया गया था. मोहंती पर 510.28 करोड़ रुपये की नकली रसीद काटने का आरोप है. जयपुर से परिचालन के दौरान तीन माल वाहक भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में आरोपी एक अन्य व्यक्ति फरार चल रहा है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त सुशील कुमार लोहानी ने कहा कि मोहंती इस मामले का मास्टरमाइंड है. उसने 22 नकली संस्थाओं के नाम पर 166 करोड़ रुपये की खरीद के नाम पर 27.21 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया है. जांच के दौरान पता चला है कि ओडिशा के अंदर और बाहर फर्जी तरीके से खरीदे गए सामानों की 344 करोड़ रुपये के फर्जी चालान के बल पर 61.79 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में मास्टरमाइंड ने अपने कारनामों को स्वीकार किया है. लोहानी ने कहा कि फर्जी कंपनियों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को तुरंत रद्द करने के लिए पंजीकरण अधिकारियों को रेफर कर दिया गया है. मोहंती पर धारा 132 (1) (बी) (सी) और (आई) और 132 (5) के तहत ओडिशा जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत मामला दर्ज किया गया है.