कटक. कटक मारवाड़ी समाज की तरुण प्रकोष्ठ टीम के नेतृत्व में आगामी तीन जनवरी, रविवार को स्वच्छ कटक अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी सीएमएस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जानकारी के अनुसार, तीन जनवरी को प्रातः 8 बजे से सीएमएस कार्यालय से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों जैसे, नया सड़क, मारवाड़ी पट्टी, चौधरी बाजार, नन्दी साही, झोला साही तक स्वच्छ कटक अभियान में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा एवं घरों में डस्टबिन एवं जरी वितरण करने का मानस बनाया गया है. इस कार्य में मारवाड़ी युवा मंच की कटक शाखा, कटक म्युनिसिपल कारपोरेशन आदि ने सहर्ष सहयोग की कामना की है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए ऊर्जावान तरुण टीम के नेतृत्व में लोगों से सहभागी व साक्षी बनकर तरुणों का हौसला आफजाई करने का आह्वान किया गया है. इस आशय की सूचना मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुमन मोदी और मनोज विजयवर्गीय ने दी है.
Check Also
ओडिशा सरकार की नयी कृषि नीति जल्द
राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए …