-
मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
भुवनेश्वर. पुरी में श्रीजगन्नाथ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि पुरी में हवाई अड्डा स्थापित करने से कि श्रद्धालु व पर्य़टकों लाभ होगा तथा इस इलाके में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि हिंदुओं के चार धामों में से एक पुरी के जगन्नाथ धाम है. अतः यहां पूरे विश्व से हिंदू श्रीजगन्नाथ जी के दर्शन के लिए आते हैं. देश व विदेशों से आने वाले भक्तों के लिए पूरी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि पुरी से यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल कोणार्क की सूर्य मंदिर की दूरी मात्र 35 किलोमीटर है. पुरी से रामचंडी व चंद्रभागा तट भी लगा हुआ है. केवल इतना ही नहीं, राष्ट्रीय भितरकनिका उद्यान तथा रत्नागिरि व धौली जैसे प्रसिद्ध बौध पीठ भी इसके पास हैं. इसलिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रथयात्रा भी पुरी का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है. पुरी व आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विशेष सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा है कि सरकार पुरी में इसके लिए स्थान की पहचान कर ली है. पुरी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए सरकार की सहायता प्रदान करेगी.