भुवनेश्वर. नववर्ष 2021 पर राज्यपाल अवसर गणेशी लाल ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं. राजभवन की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी नववर्ष के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नया वर्ष में सभी को हार्दिक शुभेच्छा व अभिनंदन. महाप्रभु की कृपा से वर्ष 2000 की सभी के लिए सुख समृद्धि और प्रगति प्रगति का वर्ष हो. अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नाएक ने शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. नएवर्ष में हम सभी के लिए मंगलमय हो.
महाप्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा से सभी के लिए सुख, समृद्धि और प्रगति लेकर आए. अंग्रेजी नववर्ष पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी को नववर्ष की अनेकों शुभकामनाएं. नया साल आपके जीवन में नव ऊर्जा व उमंग का संचार करे और आपके लिए समृद्धि व सौभाग्य लाए. अंग्रेजी नववर्ष पर प्रताप षाड़ंगी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आगामी नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो. उन्होंने कहा कि महामारी का अंत हो तथा लोगों के लिए खुशियां व समृद्धि लेकर आये.