-
जश्न मनाने रात 10 बजे के बाद घर से बाहर मिले तो थाने में कटेगी रात
-
राजधानी भुवनेश्वर एवं व्यापारिक नगरी में प्रशासन ने लगाया 144
-
अपार्टमेंट वासियों के लिए भी प्रशासन की सतर्क सूचना
इण्डो एशियन टाइम्स, ब्यूरो, भुवनेश्वर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर एवं व्पायारिक नगर कटक में रहने वाले लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है. कमिश्नरेट पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि रात 10 बजे के बाद बिना की किसी जरूरी काम के नए साल के जश्न मनाने के लिए घर से बाहर पाए गए, तो फिर आपकी रात थाने में कटेगी. ऐसे में सावधान हो जाएं और अपना नया साल अपने घर में मनाएं.
जानकारी के मुताबिक नए साल को ध्यान में रखते हुए राज्य में एक भी कोरोना प्रतिबंध पूरी सख्ती के साथ लागू कर दिया गया है. जीरो नाइट सेलिब्रेशन को रोकने के लिए जुड़वा नगरी भुवनेश्वर एवं कटक में 144 धारा जारी कर दी गई है. इसे आज रात में प्रभावी तरीके से लागू करने की बात पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी ने एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए कही है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस समय के दौरान दुकान बाजार बंद रहेंगे. हालांकि अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. डाक्टरी सेवा एवं दवा की दुकान के अलावा अन्य किसी भी दुकान को रात 9 बजे बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. यहां तक कि ट्विन सिटी में कहीं भी सामूहिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाया गया है. अपार्टमेंट एवं रेसिडेंशियल इलाके में भी सामूहिक दावत करने पर रोक लगाई गई है. एक जगह अत्यधिक लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे. इस नियम का जो लोग अनुपालन नहीं करेंगे, उनकी नए साल की रात थाने में कटेगी.
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यातायात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. रात 10 बजे से पहले सभी को अपने घर लौट जाने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी ना हो तो लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. अनुमति ना होने वाले लोगों को आवागमन पर प्रतिबंद लगाया गया है. जुड़वा नगरी में विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. कटक एवं भुवनेश्वर में करीबन 40 प्लाटून पुलिस बल तैतानत किए जाने की जानकारी पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी ने दी है.