-
कटक डीपीसी ने कहा – आदेश अनुपालन को तैयार
-
कोरोना के विस्तार को रोकना ही असल में होगा नये साल का गिफ्ट
सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर/कटक
ओडिशा में नये साल को लेकर राज्य सरकार ने आज रात में 10 बजे से एक जनवरी को सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है. कोरोना के संभावित संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त राज्य सचिव प्रदीप जेना ने ट्विट कर दी है. इससे पहले राज्य सरकार ने राज्यभर में नये साल को लेकर आयोजित होने वाले जीरो नाइट सेलिब्रेशन पर रोक लगा थी. अब आज रात दस बजे से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया, ताकि लोग घरों से निकल नहीं पायें. आंशका जतायी जा रही है कि भीड़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है.
कोरोना के विस्तार को रोकाना ही असल में लोगों के लिए नये साल का गिफ्ट होगा
इधर, कटक के डीपीसी प्रतीक सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुपालन के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम कटक जिला के लोगों से अपील करते हैं कि वे घरों में कोविद नियमों का पालन करते हुए नये साल का स्वागत करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के विस्तार को रोकाना ही असल में लोगों के लिए नये साल का गिफ्ट होगा. सिंह ने कहा कि कटक के लोगों ने कोरोना को लेकर काफी सहयोग किया और उम्मीद है कि वह राज्य सरकार के आदेश का पालन करेंगे. साथ कोरोना के संक्रमण को रोक कर एक-दूसरे को स्वस्थ जीवन का गिफ्ट प्रदान करेंगे.
नाइट कर्फ्यू से अत्यावश्यक सेवा को अलग रखा गया
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में यह नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय हुआ है. ऐसे में रात 10 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल पाएगा और ना ही एकत्र होकर नए साल का जश्न मना पाएगा. इस नाइट कर्फ्यू से अत्यावश्यक सेवा को अलग रखा गया है. इस समय के दौरान अत्यावश्यक सेवा जारी रहेगी. आपातकालीन सेवा में परिवहन सेवा को भी शामिल किया गया है. इसमें सहयोग करने के लिए राज्यवासियों को एसआरसी ने निवेदन किया है.
कई राज्यों में भी कर्फ्यू लागू
ओडिशा से पहले नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लागू किया हुआ है. खासकर दिल्ली एवं महाराष्ट्र में दो दिवसीय नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. 31 दिसम्बर रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक आम लोग सार्वजनिक स्थान पर एकत्र नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी सुबह 6 बजे तक भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होने की अनुमति नहीं दी है.
कोरोना का ब्रिटेन स्ट्रेन ने देश की चिंता बढ़ायी
कोरोना का ब्रिटेन स्ट्रेन ने देश की चिंता बढ़ा दी है. ब्रिटेन से से आविष्कृत होने वाला यह स्ट्रेन काफी संक्रामक है. ब्रिटेन से इस समय ओडिशा में 188 लोग आए हैं. इनमें से 179 लोगों की पहचान हो चुकी है. 160 लोगों का नमूना परीक्षण हो चुका है. ब्रिटेन से लौटने वाले एवं उनके संपर्क में आने वालों को मिलाकर कुल 204 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है. इसमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इन 7 लोगों में से 4 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं. तीन लोग उनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. केवल खुर्दा जिले में ब्रिटेन से 85 लोग वापस लौटे हैं. ऐसे में सरकार ने किसी भी प्रकार के खतरे को टालने के लिए यह नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है.